वाराणसी
यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थी बोले – पेपर लीक न हो वरना मेहनत बर्बाद हो जाएगी

वाराणसी में पांच सोल्वर्स गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश सिपाही सीधी भर्ती परीक्षा की अंतिम पाली समाप्त हो गई। वाराणसी में शनिवार को दो पालियों में 80 सेंटरों पर कुल 67 हजार से अधिक अभ्यर्थी रजिस्टर्ड थे। पहले और दूसरी शिफ्ट में सेंटर से एग्जाम देकर बाहर निकले अभ्यर्थियों ने कहा कि पेपर टफ था, मैथ ने उलझाया। बस यही प्रार्थना है कि पेपर लीक न हो और रिजल्ट आ जाए। वरना मेहनत बर्बाद हो जाएगी। तो वहीं शुक्रवार को पुलिस भर्ती परीक्षा में वाराणसी के विभिन्न केन्द्रो पर लगभग 20 हजार परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी।
इसके अलावा वाराणसी में यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था काफी मजबूत रही। अपर पुलिस आयुक्त कानून-व्यवस्था एवं जिलाधिकारी वाराणसी द्वारा संयुक्त रूप से यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के दृष्टिगत विभिन्न परीक्षों केन्द्रों का निरीक्षण भी किया गया।
वहीं शनिवार को उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान वाराणसी के विभिन्न केंद्रों से पांच सॉल्वर पकड़े गए। इनमें दो प्रयागराज के रहने वाले बताए जा रहे है। बीएचयू में बने केंद्र पर तीन सॉल्वर के पकड़े गए। वहीं भेलूपुर थाना क्षेत्र के बंगाली टोला इंटर कॉलेज से भी दो सॉल्वर पकड़े गये।
इनमें प्रयागराज के रहने वाले अतुल देव पाल के स्थान पर प्रयागराज का ही साल्वर सतीश कुमार परीक्षा देने आया था। यह बायोमेट्रिक मिसमैच में पकड़ा गया। पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया है। सतीश कुमार ने 50 हजार रुपये में परीक्षा देने का सौदा तय किया था और 10 हजार एडवांस लेकर परीक्षा देने आया था।