Connect with us

वायरल

यूपी की 14 सीटों पर छठे चरण का मतदान संपन्न, पुलिस हिरासत में पूर्व सांसद

Published

on

उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर पांच बजे तक 52.02 फीसदी मतदान

लोकसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान शनिवार को सकुशल संपन्न हुआ। यूपी की 14 सीटों पर हुई वोटिंग में मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी निभाई। छठवें चरण के लोकसभा चुनाव में कुल 162 प्रत्याशी मैदान में थे। इनमें विभिन्न राजनीतिक दलों के 146 पुरुष और 16 महिला हैं। इस दौरान प्रयागराज के करेली में शनिवार की दोपहर एक मतदान स्थल पर सहायक पुलिस आयुक्त पुष्कर वर्मा के साथ नोंकझोंक के बाद पूर्व सांसद और सपा के वरिष्ठ नेता रेवती रमण सिंह को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

किस जिले में कितना प्रतिशत हुआ मतदान ?

जौनपुर में 73 लोकसभा क्षेत्र में शाम 5:00 बजे तक 52.52% मतदान हुआ। जबकि 74-मछलीशहर लोकसभा क्षेत्र में 51.08% मतदान हुआ। इसके अलावा प्रयागराज में वोट प्रतिशत 5 बजे तक 49.30 % रहा। सिद्धार्थनगर 50. 65%, बस्ती में कुल वोटिंग प्रतिशत 55.02% रहा। तो वहीं भदोही में 51.72%, आजमगढ़ में 54.23 % मतदान हुआ। अंबेडकर नगर सीट पर 59.53 %, और प्रतापगढ़ लोकसभा सीट पर 49.65 % मतदान हुआ।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page