अपराध
यूट्यूब देखकर छापे नकली नोट, युवक गिरफ्तार
नवी मुंबई। शाहिद कपूर की वेब सीरीज ‘फर्जी’ देख कर बहुत से ठगों ने नकली नोट बनाने का धंधा फिर से शुरू कर दिया, लेकिन पुलिस की एक्टिविटी और अलर्ट के चलते ऐसे ठग हमेशा पकड़े जाते हैं।
ताजा मामला महाराष्ट्र के नवी मुंबई से है जहां यूट्यूब पर वीडियो देखकर नकली नोट छापने वाले एक 26 वर्षीय युवक को नवी मुंबई क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। आरोपी, प्रफुल्ल गोविंद पाटील, ने केवल नौवीं कक्षा तक ही पढ़ाई की है। पुलिस ने उसके पास से 2,03,000 रुपये मूल्य के 50, 100 और 200 रुपये के नकली नोट बरामद किए हैं।
क्राइम ब्रांच के अनुसार, पाटील ने यूट्यूब से नकली नोट छापने का तरीका सीखा था। तीन महीने पहले, उसने फोटो कॉपी मशीन, कॉटन पेपर, कटर, लोहे के बक्से और अन्य सामग्री की मदद से नकली नोट छापना शुरू किया। सूचना मिलने पर क्राइम ब्रांच की सेंट्रल यूनिट ने तलोजा स्थित टोंडारे गांव में छापा मारकर उसे हिरासत में ले लिया।
सेंट्रल यूनिट के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुनील शिंदे और सहायक पुलिस आयुक्त (क्राइम) अजय लांडगे ने बताया कि आरोपी 1 लाख रुपये के नकली नोट 10,000 रुपये में बेचता था। उसने 10, 20, 50 और 100 रुपये के नकली नोट भी छापे थे। आरोपी के पास नकली नोट चलाने के लिए कोई बड़ा सिंडिकेट या एजेंट नहीं था, बल्कि उसे जानने वाले लोग ही उससे नोट खरीदते थे।