पूर्वांचल
युवा संघर्ष मोर्चा ने भ्रष्टाचार पर नकेल के लिए शहीद गांव में खोला कार्यालय : शैलेन्द्र पाण्डेय
सकलडीहा (चंदौली )। धानापुर के शहीद गांव कस्बा में युवा संघर्ष मोर्चा के ब्लॉक कार्यालय का उद्घाटन मंगलवार को किया गया। नादी निधौरा सहकारी समिति के प्रतिनिधि अजीत कुमार सिंह ने कार्यालय का उद्घाटन करते हुए कहा कि, चंदौली जिले में भ्रष्टाचार की लड़ाई की शुरुआत शहीदी धरती से हो रही है, जिसका आगाज आज से हो रहा है। युवा संघर्ष मोर्चा के संयोजक शैलेंद्र पांडेय एडवोकेट के नेतृत्व में भ्रष्टाचार के खिलाफ जो आंदोलन चलाया जा रहा है उसके तहत इस मुहिम को मजबूत करने की यह शुरुआत है।
उन्होंने आगे कहा कि पूर्व से युवा संघर्ष मोर्चा भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार पूरे जिले में मुहिम चल रहा है और धार देने के लिए इस कार्यालय का उद्घाटन हो रहा है। आने वाले समय में चंदौली जनपद के नौ ब्लॉक में ब्लॉक स्तरीय कार्यालय खोलकर भ्रष्टाचार के खिलाफ समस्त विभागों के विरुद्ध लड़ाई लड़ी जाएगी।
वहीं आजाद समानता अधिकार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरके द्विवेदी ने कहा कि जिले में नौजवानों के द्वारा जो अभियान चलाया जा रहा है वह स्वागत योग्य है और इस आंदोलन के साथ जिले के हर ग्राम सभा में नौजवानों को भ्रष्टाचार के विरुद्ध लड़ने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि मोर्चा के लोग दबे कुचले लोगों की आवाज बनकर उनको सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने का कार्य करेंगे। इस मौके पर ग्राम प्रधान रामप्रवेश तिवारी, हृदय तिवारी, माधव पांडेय सहित अन्य लोग मौजूद रहे।