मिर्ज़ापुर
युवा उद्यमी योजना: गारंटीमुक्त ऋण उपलब्ध

5 फरवरी 2025 को वाराणसी के मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के तहत ऑनलाइन समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस योजना के तहत शिक्षित और प्रशिक्षित युवाओं को स्वरोजगार के लिए विनिर्माण और सेवा क्षेत्र में 5 लाख रुपये तक का गारंटीमुक्त और ब्याजमुक्त ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है।
बैठक में उपायुक्त उद्योग, वाराणसी ने जानकारी दी कि अब तक 262 ऋण स्वीकृत किए जा चुके हैं और 60 ऋणों का वितरण हो चुका है।
मुख्य विकास अधिकारी ने सभी बैंकों को निर्देश दिया कि वे लंबित आवेदनों का नियमानुसार निस्तारण करें और स्वीकृत ऋणों का वितरण जल्द से जल्द सुनिश्चित करें। आगामी 19 फरवरी 2025 को होने वाले मंडल स्तरीय बृहद ऋण वितरण कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए, सभी बैंकों को निर्धारित लक्ष्यों को पूरा करने के निर्देश दिए गए।
प्रत्येक बैंक शाखा को कम से कम 5 ऋण आवेदनों की स्वीकृति और वितरण करना अनिवार्य होगा। पात्र आवेदनों को रिवर्स स्पॉन्सर करने की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है।
यदि कोई बैंक निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने में असफल रहता है, तो इसकी सूचना उच्च स्तर तक भेजी जाएगी। इसके अलावा, ऋण आवेदनों के निरस्तीकरण की समीक्षा बैंक स्तर पर करने के निर्देश भी दिए गए।
योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए संबंधित विभागों को अधिक से अधिक आवेदन कराने के निर्देश दिए गए हैं। प्रत्येक खंड विकास अधिकारी को न्यूनतम 200 आवेदन सुनिश्चित करने के लिए कहा गया।
इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, उपायुक्त उद्योग, उपायुक्त एनआरएलएम, अग्रणी जिला प्रबंधक, बैंक के सहायक महाप्रबंधक, जनपद समन्वयक, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग विभाग के सहायक आयुक्त, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी, नगर निगम के जोनल अधिकारी, सांख्यिकीय अधिकारी, सहायक प्रबंधक सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।