वाराणसी
युवा इंजीनियर को टक्कर मारने वाले अज्ञात वाहन का 42 दिन बाद भी सुराग नहीं
वाराणसी। रामनगर थाना अंतर्गत टेंगरा मोड़ पर भीटी पुलिस 42 दिन पूर्व सड़क दुर्घटना में मृत युवा इंजीनियर दीपक यादव को टक्कर मारने वाली गाड़ी चालक का पता लगाने में नाकाम रही है। बता दें कि 21 दिसंबर शनिवार की रात्रि 10:30 बजे टेंगरा मोड़ बाईपास के रिंग रोड़ पर रामनगर सीहाबर निवासी दीपक यादव (26 वर्ष) अपने साथी दीपक गुप्ता (24 वर्ष) के साथ स्कूटी से घर लौट रहे थे। तभी अज्ञात वाहन के टक्कर मारने से दीपक यादव की मौत हो गई थी। जबकि उसका साथी गंभीर रुप से घायल हो गया था।
लेकिन आज 42 दिन बाद भी पुलिस टक्कर मारने वाले गाड़ी को नहीं खोज सकी। दीपक यादव के पिता पूर्व सभासद संजय यादव और उनका परिवार आज भी दीपक की मौत को भूला नहीं पा रहा है। संजय का कहना है कि अगर पुलिस सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से इस घटना को गंभीरता से लेती तो शायद गाड़ी चालक पकड़े जाते लेकिन पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से नहीं लिया आज भी मेरा परिवार उस घटना से उबर नहीं पा रहा है। दीपक की मां सुशीला यादव के आंसू नहीं थम रहा है।