आजमगढ़
“युवाओं, बेरोजगारों और किसानों के साथ छलावा है बजट”- सुनील यादव
आजमगढ़। शनिवार को लोकसभा में वित्त मंत्री द्वारा प्रस्तुत बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रांत मीडिया प्रभारी इंजीनियर सुनील यादव ने इसे युवाओं, बेरोजगारों और किसानों के साथ छलावा बताया। उन्होंने कहा कि बजट में बेरोजगारी कम करने और किसानों की आय बढ़ाने के नाम पर केवल दिखावा किया गया है।
यह बजट देश के राजकोषीय घाटे और कर्ज को बढ़ाएगा। आर्थिक उदारीकरण के कारण ब्याज दरों में वृद्धि होगी, जिससे महंगाई पर दबाव बढ़ेगा।
ग्रामीण अर्थव्यवस्था और कृषि क्षेत्र को अपेक्षित प्राथमिकता नहीं दी गई। दालों और कपास के उत्पादन को बढ़ाने की योजनाएं जरूर बनाई गई हैं, लेकिन अन्य प्रमुख फसलों और कृषि क्षेत्र की अनदेखी की गई है। मनरेगा जैसी ग्रामीण रोजगार योजनाओं को भी पर्याप्त महत्व नहीं दिया गया।
आयकर छूट की सीमा 12 लाख करने और कर दरों में कटौती से राजस्व संग्रह प्रभावित होगा, जिससे जीएसटी और पेट्रोलियम जैसे अप्रत्यक्ष करों में वृद्धि का बोझ आम जनता पर पड़ेगा।
सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों के लिए कोई बड़ी प्रोत्साहन योजना नहीं दी गई, जबकि बड़े बुनियादी ढांचागत प्रोजेक्ट्स पर अधिक ध्यान दिया गया है। पूंजीगत व्यय में कमी के चलते बुनियादी ढांचा, रोजगार और आर्थिक विकास पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।
महंगाई और जीवन यापन की कठिनाइयों को दूर करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए, और रोजगार सृजन को लेकर भी स्पष्ट रोडमैप की कमी है। कुल मिलाकर, यह बजट आम आदमी, किसानों, युवाओं और बेरोजगारों के लिए सिर्फ एक छलावा है।