Connect with us

अपराध

युवक ने मंगेतर से किया रेप, दोस्तों से करवाई छेड़खानी

Published

on

घूमाने के बहाने ले गया था ऋषिकेश, चारों आरोपी गिरफ्तार

गाजियाबाद की एक युवती से दरिंदगी का मामला सामने आया है। युवक ने मिलने के बहाने से मंगेतर को बुलाया और ऋषिकेश ले जाकर होटल में उसके साथ बलात्कार किया। इस दौरान उसे पीटा भी। लड़की के शरीर पर 8 जगह दांत से काटने के गहरे जख्म हैं। युवक का जब इतने से भी मन नहीं भरा तब उसने ऋषिकेश से लौटते वक्त अपने दोस्तों को बुलाकर चलती कार में मंगेतर के साथ छेड़खानी भी कराई। फिर उसे गाजियाबाद के एक पेट्रोल पंप के पास फेंककर फरार हो गए। घटना 21 अगस्त की है। लड़की ने 24 अगस्त को एफआईआर दर्ज कराई और पुलिस ने 30 अगस्त को मंगेतर समेत 4 दोस्तों को गिरफ्तार किया है।

युवती ने बताया घटनाक्रम –

Advertisement

पुलिस को दिए गए तहरीर में पीड़ित युवती ने बताया कि, वह कविनगर थाना क्षेत्र की रहने वाली है। जबकि मंगेतर अंशु चौधरी राजनगर में रहता है। कुछ समय पहले ही दोनों की शादी तय हुई है। इसके बाद फोन पर बातचीत और मुलाकात का सिलसिला शुरू हो गया। 21 अगस्त को अंशु ने मिलने बुलाया। मैं शाम करीब 5 बजे उसके पास पहुंची। इसके बाद अंशु ने मुझे बहला-फुसलाकर अपने साथ ऋषिकेश ले गया। मैं घर जाना चाहती थी, लेकिन उसने अपने रिश्ते की दुहाई दी। ऋषिकेश पहुंचने के बाद वहां होटल में मंगेतर अंशु मेरे साथ ठहरा। इस बीच उसने मेरा फोन पटक कर तोड़ दिया और होटल के कमरे में मेरे साथ मारपीट करते हुए बलात्कार किया। मंगेतर ने जमकर हैवानियत की। शरीर को कई जगह नोचा-खरोंचा। गर्दन और हाथ समेत शरीर के कई हिस्सों में दांत से काटने के गहरे घाव है।

पुलिस की दी शिकायत में लड़की ने आगे बताया, 22 अगस्त की शाम को अंशु चौधरी लड़की को लेकर गाजियाबाद पहुंचा। यहां उसने अपने 3 दोस्तों आदित्य कपूर, यश औजाल और मुस्तफा को कार में बैठाया। इस दौरान अंशु के तीनों दोस्तों ने भी लड़की के साथ छेड़खानी की। उसे गलत तरीके से छूने लगे। लड़की ने विरोध किया तो कार में भी उसके साथ हाथापाई की गई। काफी देर तक मंगेतर के दोस्त लड़की को छूते रहे। इसके बाद गाजियाबाद में पंचशील पेट्रोल पंप के पास अधमरी हालत में छोड़कर फरार हो गए।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa