मऊ
मौनी अमावस्या पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, पुलिस अधीक्षक ने किया निरीक्षण

मऊ। मौनी अमावस्या के दिन उत्तर वाहिनी मां सरयू तट पर श्रद्धालुओं के स्नान के लिए भारी संख्या में लोग पहुंचे। इस मौके पर प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था बनाई थी। पुलिस अधीक्षक इलामारन जी ने खुद मौके पर जाकर सुरक्षा इंतजामों का निरीक्षण किया।
उन्होंने रामघाट, रामनगर बैरियर और मातेश्वरी धाम सहित शहर के विभिन्न हिस्सों का दौरा किया और पुलिसकर्मियों को श्रद्धालुओं की सुरक्षा और भीड़ नियंत्रित करने के लिए खास निर्देश दिए।प्रशासन ने नदी किनारे गोताखोरों की तैनाती की थी जबकि पुलिस ने बैरिकेडिंग से भीड़ को नियंत्रित किया।
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने को कहा कि स्नान के लिए आने वाले किसी श्रद्धालु को कोई परेशानी न हो। मेला क्षेत्र में यातायात व्यवस्था भी सुचारू रखने के लिए विशेष ध्यान दिया गया।
प्रशासन की सतर्कता और पुलिस की मुस्तैदी के कारण मौनी अमावस्या का स्नान शांति से संपन्न हुआ। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्री, थाना प्रभारी प्रमेंद्र कुमार सिंह और अन्य पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे।