Connect with us

वाराणसी

मोबाइल शोरूम में लाखों की चोरी

Published

on

रामनगर (वाराणसी)। स्थानीय थाना क्षेत्र में किला के सामने स्थित साजन अग्रहरि उर्फ प्रीतम अग्रहरि के मोबाइल शोरूम में बीती रात चोरी की एक बड़ी वारदात घटी। चोरों ने शो रूम की दीवार में सेंध लगाकर लगभग 10 लाख रुपये मूल्य की कीमती घड़ियां, मोबाइल फोन, लैपटॉप और मोबाइल के एसेसरी चुरा लिए। चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें चोरों को दो बोरे में सामान भरकर जाते हुए साफ तौर पर देखा जा सकता है। हालांकि, चोर तिजोरी तोड़ने में सफल नहीं हो पाए, अन्यथा चुराई गई संपत्ति का आंकड़ा और बढ़ सकता था।

यह घटना साजन अग्रहरि के मोबाइल वर्ल्ड नामक शोरूम में हुई, जो किला के ठीक सामने स्थित है। शनिवार रात शोरूम बंद कर साजन अपने फ्लैट पर चले गए थे। रविवार को पड़ोस के दुकानदार ने उन्हें सूचना दी कि शोरूम की दीवार में सेंधमारी की गई है। इसके बाद साजन अग्रहरि ने तत्काल 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी और थाने में लिखित शिकायत दर्ज करवाई। थाना प्रभारी निरीक्षक राजू सिंह अपनी टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की।

पुलिस ने घटना स्थल से फिंगर प्रिंट एकत्र किए और जांच प्रक्रिया शुरू की। शो रूम संचालक साजन अग्रहरि ने बताया कि चोरी गए सामान में सैकड़ों स्मार्ट वॉच, दर्जनों स्मार्ट फोन, कीपैड फोन, लैपटॉप, महंगे मोबाइल और एसेसरी शामिल हैं। चोरों ने शोरूम के पीछे एसी के नीचे एक डेढ़ फीट लंबी दीवार काटकर एक छोटे लड़के को अंदर भेजा था। तीन साल पहले भी इसी शोरूम में चोरी का प्रयास किया गया था, जब चोरों ने शेड तोड़कर चोरी की कोशिश की थी।

Advertisement

इस घटना के बाद पुलिस कमिश्नर को सूचित किया गया है। इस क्षेत्र में दो महीनों के भीतर चोरी की यह तीसरी बड़ी घटना है। पहली घटना भीटी क्षेत्र में हुई थी, जिसका पुलिस ने खुलासा कर दिया है। दूसरी घटना 26 दिसंबर को पंचवटी दुर्गा मंदिर मार्ग पर मृत्युंजय मिश्रा के बंद घर में हुई थी, जहां चोरों ने दीवार फांदकर करीब आठ लाख रुपये के जेवरात और नकदी की चोरी की थी, जिसका अभी तक पुलिस कोई सुराग नहीं लगा पाई है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa