पूर्वांचल
मैजिक के धक्के से साइकिल सवार वृद्ध की मौत, परिजनों में कोहराम

पड़ाव (चंदौली)। जलीलपुर चौकी क्षेत्र के डांडी के समीप शनिवार की रात मैजिक के धक्के से वृद्ध गंभीर रुप से घायल हो गया। घायल को लोगों ने ट्रांमा सेंटर में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान वृद्ध की मौत हो गयी। मौत की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत जलीलपुर चौकी क्षेत्र के डांडी गावं के समीप पड़ाव वाया मुगलसराय रोड पर बीती रात दुल्हीपुर भिसौड़ी गावं निवासी जयराम जायसवाल (60 वर्ष) वाराणसी, मैदागिन पर सिलाई का कार्य करता था। शनिवार की रात रोजाना की तरह साईकिल सें अपने काम सें वापस घर की तरफ जा रहा था। जैसे ही वृद्ध डांडी रोड पर पहुंचा एक मालवाहक मैजिक के चपेट में आ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना की सूचना पर पहुंची मुगलसराय थाने की पुलिस ने बृद्ध को उपचार के लिए वाराणसी के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया और दुर्घटना किये वाहन को चालक चिंटू सोनकर सहित कब्जे में लेकर थाने लाकर कार्यवाही में जुट गई। उपचार चल रहे वाराणसी के ट्रामा सेंटर में वृद्ध की मृत्यु हो गई। मृतक के पत्नी संग दो लड़के तीन लड़कियां है सभी का शादी विवाह हो चूका है। पति की मृत्यु होने पर पत्नी संग पूरा परिवार का रो रोकर बुरा हाल था।