चन्दौली
मेडिकल स्टोर से नगदी सहित लाखों की चोरी

सकलडीहा (चंदौली)। सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के बहरवानी गांव में स्थित सदगुरु दवाखाना में चोरों ने दीवार फांदकर नगदी और लाखों के सामान पर हाथ साफ कर दिया। मंगलवार को जब दवाखाना मालिक मौके पर पहुंचे, तो वहां का नजारा देख दंग रह गए। चोरी की घटना के बाद स्थानीय लोग भयभीत हैं, जबकि पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल उठाए जा रहे हैं।
25 दिनों से बंद था दवाखाना
बहरवानी गांव के बाहर मुख्य सड़क पर स्थित सदगुरु दवाखाना पिछले 25 दिनों से बंद था। मंगलवार को जब मालिक तिवारी राय दवाखाना खोलने पहुंचे, तो उन्होंने पाया कि पीछे की दीवार फांदकर चोर अंदर घुसे थे। चोरों ने दवाखाने का अंदरूनी दरवाजा तोड़कर कमरों की तलाशी ली और लाखों के सामान और नगदी पर हाथ साफ कर दिया।
लाखों का सामान ले उड़े चोर
दवाखाना मालिक तिवारी राय के मुताबिक, चोरों ने कमरे में रखे सोलर पैनल, बैटरी, इन्वर्टर, फ्रीज, 50 हजार रुपये की दवाएं, लैपटॉप और गुल्लक में रखे 70 हजार रुपये नकद के साथ ही कैश काउंटर में रखे 20 हजार रुपये नकदी चुरा लिए। कुल मिलाकर चोरी की इस घटना में लाखों का नुकसान हुआ है।
चोरी की घटना की सूचना पर 112 पुलिस और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। कोतवाल हरिनारायण पटेल ने बताया कि मामले की सूचना मिली है और जांच की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।
चोरी की घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। स्थानीय नागरिकों में पुलिस की निष्क्रियता को लेकर नाराजगी है। लोग यह सवाल उठा रहे हैं कि पुलिस की गश्त और सुरक्षा व्यवस्था इतनी कमजोर क्यों है कि चोर इस तरह से चोरी को अंजाम दे पा रहे हैं।
ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से इलाके में गश्त बढ़ाने और चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है। वहीं, चोरी की इस घटना ने पूरे गांव में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है।