अपराध
मुठभेड़ में लखटकिया अपराधी ढेर

ज्वैलर्स के दुकान पर 4 साथियों के साथ मिलकर डाली थी डेढ़ करोड़ की डकैती
सुल्तानपुर। यूपी एसटीएफ ने जौनपुर के इनामी बदमाश मंगेश यादव को देहात कोतवाली थाना के बाईपास स्थित मिश्रपुर पुरैना के पास एक मुठभेड़ में ढेर कर दिया है। मंगेश पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था और वह हाल ही में सुल्तानपुर में सर्राफा कारोबारी के यहां हुई दिनदहाड़े डकैती में शामिल था। पुलिस पिछले हफ्ते भर से उसकी तलाश कर रही थी। इस डकैती कांड के तीन अन्य आरोपियों को पुलिस पहले ही मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर चुकी है।
सुल्तानपुर के मेजरगंज इलाके में मंगेश ने अपने 4 साथियों के साथ मिलकर भरत जी सोनी ज्वैलर्स के यहां डेढ़ करोड़ की डकैती डाली थी। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी। पुलिस ने घटना में शामिल 3 बदमाशों को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया था। अब यूपी एसटीएफ ने गुरुवार की सुबह वारदात में शामिल मंगेश को ढेर कर दिया।