जौनपुर
मुठभेड़ में तीन पशु तस्कर गिरफ्तार, एक घायल
जौनपुर। जिले में मीरगंज और बरसठी पुलिस ने बीती रात मुठभेड़ के दौरान तीन पशु तस्करों को गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई में एक तस्कर के पैर में गोली लगी जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के अनुसार, मीरगंज थाना क्षेत्र के बंधवा बाजार के पास रात में संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान कुंवर तिराहे से एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो आती दिखाई दी। जब पुलिस ने वाहन को रोकने का संकेत दिया, तो चालक वाहन लेकर भागने लगा। सूचना पर मीरगंज और बरसठी पुलिस ने घेराबंदी की।
बंधवा-बरसठी रोड पर पुलिस ने घेराबंदी की तो वाहन सवार ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक तस्कर मनीष यादव उर्फ मिन्टू यादव (निवासी कैथा, चंदौली) घायल हो गया। इसके बाद अन्य दो तस्करों सद्दाम हुसैन (निवासी मथुरापुर, जलालपुर) और चंद्रशेखर यादव (निवासी कैथा, चंदौली) को गिरफ्तार कर लिया गया।
तस्करों के वाहन से तीन गोवंश, एक तमंचा, कारतूस और नकदी बरामद हुई। पूछताछ में तस्करों ने बताया कि वे गोवंश को बिहार ले जाकर गोवध के लिए बेचते हैं।