Connect with us

मिर्ज़ापुर

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना : एक दूजे के हुए 242 जोड़े

Published

on

मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत मीरजापुर जिले के परेड ग्राउंड, चुनार में वृहद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जिले के विभिन्न विकास खंडों और नगर निकायों से आए कुल 242 जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न हुआ। इनमें अनुसूचित जाति के 160, अनुसूचित जनजाति के 03, अन्य पिछड़ा वर्ग के 77, सामान्य वर्ग का 01 और अल्पसंख्यक वर्ग का 01 जोड़ा शामिल थे।

इस अवसर पर चुनार विधायक अनुराग सिंह, मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल, मझवां विधायक सुचिस्मिता मौर्या, और अन्य सम्मानित अधिकारी मौजूद रहे। उन्होंने नव-दम्पतियों को आशीर्वाद प्रदान किया और उनके सुखमय जीवन की कामना की। मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, उप जिलाधिकारी चुनार राजेशन, और जिला समाज कल्याण अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों ने कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित की।

योजना के तहत लाभ:
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत प्रति जोड़े पर 51,000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है:

Advertisement

35,000 की राशि कन्या के बैंक खाते में जमा की जाती है।

10,000 का विवाह सामग्री (कपड़े, बिछिया, पायल, और 7 बर्तन) दिया जाता है।

6,000 कार्यक्रम आयोजन की व्यवस्थाओं पर व्यय किया जाता है।

कार्यक्रम में नवविवाहित जोड़ों को प्रमाण पत्र और विवाह उपहार भी वितरित किए गए।

कार्यक्रम में विधायक और अधिकारियों ने इस योजना की सराहना करते हुए कहा कि यह गरीब परिवारों के लिए बेहद लाभकारी है। इससे न केवल उनके विवाह संबंधी आर्थिक बोझ कम होता है, बल्कि यह योजना समाज में समानता और समरसता को भी बढ़ावा देती है।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa