Connect with us

मऊ

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के संचालन पर DM की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति की बैठक

Published

on

मऊ। मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के संचालन के संबंध में जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय समिति की बैठक संपन्न हुई।बैठक के दौरान जिला समाज कल्याण अधिकारी अनुज कुमार ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए यूपीएससी/यूपीपीएससी/जेईई/नीट/सीडीएस/एनडीए/यूपीएसएसएससी/एसएससी एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए इच्छुक छात्र आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन फार्म और अन्य जानकारी अभ्युदय संस्थान, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज मऊ, फातिमा हॉस्पिटल के सामने और जिला समाज कल्याण कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने बताया कि आवेदन की अंतिम तिथि 15 जून 2025 है और प्रवेश परीक्षा परिणाम तथा काउंसलिंग की प्रक्रिया 15 से 20 जून 2025 तक होगी।

कोचिंग का संचालन 01 जुलाई 2025 से शुरू होगा।इसके अलावा, उन्होंने बताया कि यूपीएससी/यूपी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा में दो छात्रों का चयन हुआ है, नीट में पांच छात्रों का चयन हुआ है, उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती में चार छात्रों का चयन हुआ है, और कर्मचारी चयन आयोग के केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल में दो छात्रों का चयन हुआ है।

जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना का उद्देश्य उन छात्रों को लाभ पहुंचाना है, जो आर्थिक कारणों से निजी कोचिंग संस्थानों में प्रवेश नहीं ले पाते। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत, ग्रामीण क्षेत्रों के मेधावी छात्रों को नि:शुल्क कोचिंग और उच्च स्तर का मार्गदर्शन ऑफलाइन और ऑनलाइन माध्यम से प्रदान किया जाएगा।

शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाने के लिए, जनपद स्तरीय अधिकारियों से अनुरोध किया कि वे अपनी अनुभवों को अभ्युदय कोचिंग में शामिल छात्रों के साथ साझा करें।बैठक में परियोजना निदेशक रामबाबू त्रिपाठी, समस्त उप जिलाधिकारी, कोर्स के आर्डिनेटर संजय सिंह, निदेशक लिटिल फ्लावर मुरलीधर यादव, प्रबंधक दिशा प्राइवेट आईटीआई मधुबन प्रेमभूषण पाण्डेय सहित अन्य समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa