वाराणसी
“मिट्टी की उर्वरा शक्ति बढ़ाने और स्वास्थ्य के लिए अपनायें जैविक खेती” : अदिति पटेल

मिर्जामुराद (वाराणसी)। नमामि गंगे और राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत कृषि विभाग वाराणसी, मासूम फाउंडेशन और संभागीय कृषि प्रशिक्षण एवं प्रदर्शन केंद्र वाराणसी के संयुक्त तत्वावधान में करधना गांव में जैविक किसान मेले का आयोजन किया गया।
मेले का शुभारंभ सेवापुरी विधायक नील रतन पटेल नीलू की प्रतिनिधि अदिति पटेल और अपर कृषि निदेशक (शोध) शिवकुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद अतिथियों ने जैविक उत्पादों के विभिन्न स्टॉलों का निरीक्षण किया। मासूम फाउंडेशन के जिला प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर अर्पित सिंह ने अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर किया।
विधायक प्रतिनिधि अदिति पटेल ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि रासायनिक खेती स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है और इससे हमारी अनुवांशिकता भी प्रभावित हो रही है। उन्होंने किसानों को जैविक खेती अपनाने का आह्वान किया ताकि भविष्य की पीढ़ियों को स्वस्थ जीवन मिल सके।
एडीओ कृषि सेवापुरी कृष्ण कुमार सिंह और पूर्व एडीओ एजी श्रीराम ने जैविक खेती की तकनीकों पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने देसी गाय पालन, मिट्टी में जीवांश बढ़ाने, गोमूत्र और गोबर से जीवामृत घोल तैयार करने, बीज शोधन के लिए ट्राइकोडरमा के उपयोग और देशी बीज अपनाने पर जोर दिया।
कार्यक्रम का संचालन कृष्णा सिंह (एडीओ एजी) ने किया और धन्यवाद ज्ञापन अर्पित सिंह ने किया। इस अवसर पर उपनिदेशक मत्स्य पालन, सहायक निदेशक उर्वरक, जिला कृषि रक्षा अधिकारी, भूमि संरक्षण अधिकारी सहित कई अधिकारी और सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।