जौनपुर
मां विपत्ति हरनी मंदिर से अष्टधातु की मूर्ति चोरी, जांच में जुटी पुलिस
जौनपुर। जनपद के महराजगंज विकास खंड के भगवानपुर गांव में स्थित मां विपत्ति हरनी मंदिर में स्थापित लड्डू गोपाल की अष्टधातु की मूर्ति बुधवार शाम अचानक गायब हो गई, जब मंदिर परिसर में कोई मौजूद नहीं था। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस को सूचना दी गई, और पुलिस इस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है।
भगवानपुर के ब्राह्मण बस्ती निवासी बृजलाल दूबे ने सुजानगंज थाने में तहरीर देकर बताया कि उनके घर के बगल स्थित मां विपत्ति हरनी मंदिर में लगभग दो सौ वर्ष पुरानी अष्टधातु की लड्डू गोपाल की मूर्ति स्थापित थी। बुधवार शाम जब मंदिर में कोई नहीं था, उसी समय अज्ञात चोरों ने मूर्ति चोरी कर ली।
सुजानगंज थानाध्यक्ष राजीव मल्ल ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है और मूर्ति की बरामदगी के लिए पुलिस टीम जुटी हुई है। मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।