मुम्बई
महाराष्ट्र एटीएस को मिलेंगे नए चीफ, मुंबई सीपी की विदाई तय
लोकसभा चुनाव को लेकर देश के लोगों में यह चर्चा व्याप्त हैं कि किस पार्टी की सरकार बनेगी। फिलहाल चुनाव परिणाम 4 जून को घोषित होंगे। सूत्रों के अनुसार, महाराष्ट्र के पुलिस विभाग में काफी व्यापक फेरबदल देखने को मिलेगा। पुलिस महकमे में इस बात को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं कि 4 जून के बाद महाराष्ट्र पुलिस में कुछ बड़े फेरबदल हो सकते हैं। मुंबई के सीपी विवेक फणसलकर 30 जून को अपने कार्यकाल का दो साल पूरा कर लेंगे। विवेक फणसलकर का रिटायरमेंट मार्च 2025 में है। जबकि रश्मि शुक्ला डीजीपी बना दी गई हैं।सदानंद दाते के NIA चीफ बनने के बाद महाराष्ट्र एटीएस चीफ की पोस्ट पिछले दो महीने से खाली पड़ी है। 4 जून के बाद ही महाराष्ट्र एटीएस को नया चीफ मिलेगा।
फिलहाल आईजी रैंक के चंद्र किशोर मीणा के पास एटीएस चीफ का चार्ज है, जबकि एटीएस चीफ की पोस्ट एडिशनल डीजी रैंक की है। एडिशनल डीजी रैंक के निकित कौशिक और विश्वास नांगरे पाटील का नाम एटीएस चीफ की पोस्ट के लिए सबसे आगे चल रहा है। दोनों इन दिनों एसीबी में हैं। कौशिक ने अतीत में आईजी एटीएस के तौर पर काम किया है। वह लंबे समय तक मुंबई क्राइम ब्रांच में रहे। वहीं, विश्वास नांगरे पाटील ने मुंबई पुलिस में जॉइंट सीपी, लॉ ऐंड ऑर्डर के तौर पर लंबी पारी खेली है। मुंबई शहर में जब-तब ऑल आउट ऑपरेशन चलता रहता है, जिसमें काफी फरार आरोपियों को पकड़ा जाता था। यह आइडिया विश्वास नांगरे पाटील का था।