मऊ
महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर शहीद दिवस, शपथ समारोह
मऊ। 30 जनवरी को महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि और शहीद दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी ने स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान के तहत सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को शपथ दिलाई। यह अभियान 30 जनवरी से 13 फरवरी 2025 तक चलेगा, और इसके तहत मऊ जनपद को कुष्ठ रोग से मुक्त बनाने का संकल्प लिया गया।
जिलाधिकारी ने बताया कि कुष्ठ रोग पहचानने में आसान है और यह उपचार योग्य है, इसलिए हम सभी मिलकर कुष्ठ रोगियों को जल्दी पहचानने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।
इस अभियान के दौरान कुष्ठ प्रभावित व्यक्तियों से भेदभाव नहीं करने की बात भी कही गई और यह सुनिश्चित करने का संकल्प लिया गया कि समाज में कुष्ठ रोगियों के प्रति कोई भी भेदभाव न हो।
शहीद दिवस के मौके पर जिलाधिकारी ने स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की और फिर सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने उनके बलिदान को याद करते हुए 2 मिनट का मौन रखा।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी और सीनियर ट्रेजरी ऑफिसर सहित अन्य अधिकारी और कलेक्ट्रेट के कर्मचारी मौजूद थे।