जौनपुर
महाकुंभ से लौटते श्रद्धालुओं की कार हादसे का शिकार, तीन की मौत
जौनपुर के मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार की भोर को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ जिसमें प्रयागराज महाकुंभ स्नान से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार रोडवेज बस से टकरा गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जिनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। कार में सवार अन्य तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
घटना उस समय हुई जब संजय सिंह (45), उनकी पत्नी विद्यावती सिंह (43), महेश तिवारी (52), उनकी पत्नी किरन देवी तिवारी (47), बिंदु सिंह (45) और विमला देवी (50) एक वैगन आर कार से प्रयागराज महाकुंभ स्नान के बाद घर लौट रहे थे।
जैसे ही उनकी कार जौनपुर-रायबरेली हाईवे पर सतहरिया पुलिस चौकी के पास पहुंची, सामने से आ रही तेज रफ्तार सिकंदराबाद डिपो की रोडवेज बस से उनकी कार टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए, और आसपास के लोग शोर सुनकर घटनास्थल पर पहुंचे।
कार में सवार लोग बुरी तरह फंसे हुए थे और घटनास्थल पर खून ही खून बिखरा हुआ था। पुलिस और स्थानीय लोग किसी तरह से उन्हें बाहर निकालने में सफल रहे, लेकिन संजय सिंह, बिंदु सिंह और विमला देवी की मृत्यु हो चुकी थी। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतहरिया भेजा गया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया।