वायरल
महाकुंभ में मरने वालों की संख्या हुई 30, सीएम योगी ने दिये जांच के निर्देश
मृतकों के परिजनों को 25-25 लाख मुआवजे का ऐलान
प्रयागराज में 29 जनवरी को महाकुंभ मेला के दौरान हुए भगदड़ हादसे में 30 लोगों की मौत हो गई, जबकि 60 लोग घायल हो गए। यह हादसा तब हुआ जब लाखों श्रद्धालु माघी अमावस्या के पवित्र स्नान के लिए संगम पर एकत्रित हुए थे। उत्तर प्रदेश सरकार ने मृतकों के परिवारों को 25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की है।
प्रयागराज के महाकुंभ क्षेत्र में भगदड़ उस समय हुई जब श्रद्धालु पवित्र स्नान के लिए संगम के किनारे एकत्रित हो रहे थे। उत्तर प्रदेश पुलिस के डीआईजी वैभव कृष्ण ने बताया कि मृतकों में से 25 की पहचान हो चुकी है, जबकि 5 की पहचान अभी बाकी है। हादसे में घायल 36 लोग इलाज के लिए स्थानीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने मृतकों के परिवारों को 25 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की और न्यायिक जांच के लिए एक तीन सदस्यीय समिति का गठन किया। इस समिति में जस्टिस हर्ष कुमार, पूर्व डी जी वीके गुप्ता और रिटायर्ड आईएएस अधिकारी डीके सिंह शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने अपनी दिल्ली यात्रा रद्द कर दी है ताकि वह स्थिति पर नजर रख सकें।
घटना के बावजूद, महाकुंभ मेला के दौरान 7.5 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने मौनी अमावस्या पर संगम में पवित्र डुबकी लगाई। इस दौरान नेताओं ने शोक व्यक्त किया और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।