गाजीपुर
महाकुंभ भगदड़ में गाजीपुर के उप निरीक्षक अंजनी कुमार राय ने गंवायी जान

प्रयागराज/गाजीपुर । महाकुंभ में बुधवार को भारी भीड़ के कारण मची भगदड़ में 30 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जिसमें उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों के 19 लोग शामिल हैं। इस हादसे में गाजीपुर जिले के रहने वाले यूपी पुलिस के सब-इंस्पेक्टर अंजनी कुमार राय ने भी अपनी जान गंवा दी। अंजनी कुमार राय हादसे के वक्त फंसे हुए श्रद्धालुओं को निकालने की कोशिश कर रहे थे, तभी अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और उनकी मौत हो गई।
महाकुंभ प्रशासन के अनुसार, बुधवार को भारी भीड़ के कारण स्थिति बेकाबू हो गई। अचानक भगदड़ मच गई, जिससे कई श्रद्धालु जमीन पर गिर पड़े। भीड़ इतनी ज्यादा थी कि कई लोग नीचे दब गए। इसी दौरान कुछ बेरिकेड्स भी टूट गए, जिससे स्थिति और गंभीर हो गई।
घटना के वक्त सब-इंस्पेक्टर अंजनी कुमार राय वहां ड्यूटी पर तैनात थे। जब उन्होंने देखा कि लोग भगदड़ में फंस गए हैं, तो वे उन्हें सुरक्षित निकालने में जुट गए। लेकिन इसी दौरान उनकी खुद की तबीयत खराब हो गई और बाद में उनकी मौत हो गई।
हादसे में कुल 30 लोगों की जान चली गई, जिसमें उत्तर प्रदेश के 19 श्रद्धालु शामिल हैं। इसके अलावा 4 श्रद्धालु कर्नाटक, 1 गुजरात और 1 असम के रहने वाले बताए जा रहे हैं। कई घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख जताया है और मृतकों के परिवारों को 25-25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि हादसे की न्यायिक जांच के लिए एक आयोग का गठन किया गया है। प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं कि वे अफवाहों से बचें और कुंभ में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करें।
गाजीपुर के मुहम्मदाबाद के बसुखा गांव निवासी अंजनी कुमार राय के निधन की खबर से परिवार में मातम छा गया है। वे बहराइच पुलिस लाइन में तैनात थे और महाकुंभ में ड्यूटी के लिए भेजे गए थे। उनकी बहादुरी और कर्तव्यनिष्ठा को सलाम करते हुए सहकर्मी और अधिकारी भी गमगीन हैं।
महाकुंभ मेला प्राधिकरण ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें। भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए नए इंतजाम किए जा रहे हैं ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।