मिर्ज़ापुर
“मध्यम वर्ग और किसानों के लिए ऐतिहासिक बजट” : विवेक बरनवाल
मिर्जापुर। वैश्य समाज उत्तर प्रदेश के जिलाध्यक्ष ई. विवेक बरनवाल ने शनिवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा जारी किये गये बजट को ऐतिहासिक बताया है। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री के दूरदर्शी नेतृत्व में आज वित्त मंत्री ने वर्ष 2025-26 का आम बजट प्रस्तुत किया, जिसे मध्यम वर्ग और किसानों के लिए ऐतिहासिक कदम बताया जा रहा है। इस बजट में मध्यम वर्गीय परिवारों को बड़ी राहत दी गई है, जिसमें 12 लाख रुपये तक की वार्षिक आय पर कोई कर न देने का प्रावधान किया गया है। यह निर्णय करोड़ों करदाताओं के लिए वरदान साबित होगा।
इसके अलावा, किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) की सीमा को बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दिया गया है। इससे छोटे और मध्यम किसान अपनी कृषि आवश्यकताओं को बिना किसी वित्तीय बाधा के पूरा कर सकेंगे, जिससे कृषि क्षेत्र को नई मजबूती मिलेगी।
विशेषज्ञों का मानना है कि यह बजट भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। जब तक देश का मध्यम वर्ग और किसान आर्थिक रूप से मजबूत नहीं होगा, तब तक संपूर्ण राष्ट्र की प्रगति संभव नहीं है। इस बजट से उम्मीद की जा रही है कि देश की अर्थव्यवस्था को नई ऊर्जा मिलेगी और भारत वैश्विक स्तर पर और अधिक मजबूती से उभरेगा।