Connect with us

वाराणसी

मदनपुरा चौकी इंचार्ज बने प्रकाश सिंह चौहान

Published

on

काशी जोन में आधा दर्जन चौकी इंचार्ज समेत 10 उपनिरीक्षक हुए इधर से उधर

वाराणसी । पुलिस उपायुक्त काशी जोन गौरव बंसवाल ने मंगलवार को आधा दर्जन चौकी इंचार्ज समेत 10 उप निरीक्षकों को नई जिम्मेदारी सौंपी है । पुलिस उपायुक्त द्वारा जारी इस आदेश के तहत संबंधित को निर्देश दिया गया है कि वे स्थानांतरित कार्यस्थलों पर तुरंत अपने कार्यभार ग्रहण करें ।जारी आदेश के तहत उप-निरीक्षक अजितेश चौधरी को मदनपुरा चौकी थाना दशाश्वमेध से थाना लक्सा स्थानांतरित किया गया है।

उप-निरीक्षक प्रकाश सिंह चौहान को पियरी चौकी इंचार्ज थाना चौक से मदनपुरा चौकी इंचार्ज थाना दशाश्वमेध भेजा गया है। विवेक शुक्ला जो हल्का प्रभारी सामनेघाट थाना लंका पर तैनात थे को पियरी चौकी इंचार्ज थाना चौक बनाया गया है।मनीष कुमार को हल्का प्रभारी सामनेघाट थाना लंका से थाना रामनगर भेजा गया है। शिवाकर मिश्रा को बीएचयू चौकी प्रभारी थाना लंका से थाना चितईपुर, और सौरभ कुमार तिवारी को थाना चौक से बीएचयू चौकी चौकी थाना लंका स्थानांतरित किया गया है।

देवेन्द्र गुप्ता को अमियामंडी चौकी थाना कोतवाली से थाना रामनगर, और पीयूष कुमार को थाना कोतवाली से अमियामंडी चौकी प्रभारी थाना कोतवाली बनाया गया है। आदित्य मिश्रा को रेवड़ीतालाब चौकी प्रभारी से थाना भेलूपुर से थाना लंका और शैलेन्द्र सिंह को थाना भेलूपुर से रेवड़ीतालाब चौकी इंचार्ज थाना भेलूपुर बनाया गया गया है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa