मिर्ज़ापुर
मण्डलीय उद्योग बन्धु की बैठक सम्पन्न, अनुपस्थित अधिकारी से मांगा स्पष्टीकरण
मीरजापुर। मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल बालकृष्ण त्रिपाठी की अध्यक्षता में शुक्रवार को आयुक्त कार्यालय सभागार में मण्डलीय उद्योग बन्धु की बैठक आयोजित की गई। बैठक में अधिकारियों एवं उद्यमियों का परिचय प्राप्त करने के बाद विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक के दौरान प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मण्डलीय अधिकारी की अनुपस्थिति पर मण्डलायुक्त ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की और उनके खिलाफ स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिए।
महायोजना 2031 के अंतर्गत हनुमान पड़रा में औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने की योजना पर चर्चा हुई। मण्डलायुक्त ने निर्देश दिया कि इसके लिए विशेष टीम गठित कर सर्वेक्षण किया जाए। वहीं, उद्यमियों द्वारा शहर में यातायात जाम की समस्या उठाए जाने पर मण्डलायुक्त ने पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया कि दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक शास्त्री सेतु खोला जाए ताकि उद्योगों को राहत मिल सके।
वीएस रोड लोहरा वीयर निर्माण से जुड़े मार्ग के चौड़ीकरण व नवीनीकरण के लिए लोक निर्माण विभाग (सोनभद्र) को प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा, मण्डलायुक्त ने निवेश मित्र पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने आवास विभाग के दो लंबित आवेदनों को तीन दिन में निस्तारित करने का आदेश दिया।
मुख्यमंत्री युवा विकास अभियान के तहत 50 आवेदनों को बैंकों द्वारा निरस्त किए जाने पर मण्डलायुक्त ने कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने लीड बैंक प्रबंधक, मीरजापुर को निर्देशित किया कि सभी आवेदनों का पुनः सत्यापन कर रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए।
बैठक में संयुक्त आयुक्त उद्योग वीरेन्द्र कुमार, प्रभागीय वनाधिकारी अरविन्द राज मिश्र सहित कई उद्यमी उपस्थित रहे।