Connect with us

मिर्ज़ापुर

मण्डलायुक्त और जिलाधिकारी ने किया महाकुम्भ मेला की तैयारियों का निरीक्षण

Published

on

गोताखोरों और नावों की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करें – मण्डलायुक्त

मीरजापुर। महाकुम्भ मेला की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मण्डलायुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी और जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने शनिवार को मां विन्ध्यवासिनी धाम, मन्दिर परिसर और घाटों का निरीक्षण किया। 13 जनवरी से शुरू होने वाले महाकुम्भ मेले के दृष्टिगत उन्होंने पक्का घाट, दीवान घाट, बालू घाट, अखाड़ा घाट और रामगया घाट का बारीकी से निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मण्डलायुक्त को बताया कि दीवान घाट से मोती झील तक 1.5 किलोमीटर लंबे पाथवे और 550 मीटर घाट निर्माण का प्रस्ताव है। साथ ही, मोती झील से पक्का घाट तक 700 मीटर पाथवे और अखाड़ा घाट से पक्का घाट तक 300 मीटर घाट विकास का कार्य प्रगति पर है।

Advertisement

मण्डलायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी कार्यों की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। यदि किसी प्रकार की लापरवाही या घटिया सामग्री पाई जाती है, तो संबंधित अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए गोताखोरों और नावों की पर्याप्त व्यवस्था पहले से सुनिश्चित की जाए।

उन्होंने कहा कि स्नान के लिए चिन्हित घाटों पर ही श्रद्धालुओं को जाने की अनुमति दी जाए। साथ ही, मंदिर परिसर की स्वच्छता और प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए नगर पालिका और विद्युत विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।

जिलाधिकारी ने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि भीड़ नियंत्रण के लिए नवरात्र मेले की तरह ही वीआईपी और मुख्य द्वार पर गाड़ियों के प्रवेश को प्रतिबंधित रखा जाए।

Advertisement

निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी (वि/रा) शिव प्रताप शुक्ल, नगर मजिस्ट्रेट लाल बहादुर सिंह, नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी गोवा लाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa