मऊ
मड़िहान में बेखौफ चोर, पुलिस निष्क्रिय

ग्रामीण जागकर दे रहे पहरा
मड़िहान (मिर्जापुर)। मड़िहान तहसील क्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिससे लोग दहशत में हैं। कभी किराना दुकानों के ताले टूटते हैं तो कभी किसानों के बोरवेल से पंप चोरी हो जाते हैं। हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि अब खेतों में रखे कृषि यंत्र भी सुरक्षित नहीं हैं। बीती रात संतनगर थाना क्षेत्र के मलुवां गांव में किसान राजन सिंह पटेल के कुएं से पानी निकालने वाला लोहे का सपोर्ट और गड़ारी चोर उठा ले गए।
चोर बेखौफ होकर रातभर गश्त कर रहे हैं जबकि पुलिस थाने में बैठी नजर आती है। लगातार हो रही वारदातों के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही जिससे ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। लोग खुद पहरेदारी करने को मजबूर हैं, लेकिन इसके बावजूद चोरियों पर कोई लगाम नहीं लग पा रही। शिकायत करने पर भी प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा जिससे क्षेत्र की कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमराती नजर आ रही है।