मिर्ज़ापुर
मड़िहान उप स्वास्थ्य केंद्र में जलभराव, स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही उजागर

मड़िहान (मीरजापुर)। राजगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम रैकरी में स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र के प्रांगण में कई दिनों से जलभराव की स्थिति बनी हुई है। यह स्वास्थ्य केंद्र अब अपनी स्थिति को लेकर सवालों के घेरे में है, क्योंकि यहाँ के चारों ओर पानी जमा होने के कारण स्वास्थ्य सेवाओं का संचालन प्रभावित हो रहा है। उप स्वास्थ्य केंद्र के बाउंड्री वॉल का कई दिनों से क्षतिग्रस्त होना और गेट की अनुपस्थिति ने इसे और भी बदतर बना दिया है। ऐसा प्रतीत होता है कि केंद्र बंद पड़ा हुआ है और रंगाई-पुताई का भी कोई ध्यान नहीं दिया गया है।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि नहर के पानी के कारण यहाँ जलभराव हो गया है। इसके अलावा, स्वास्थ्य कर्मी भी अपनी ड्यूटी पर नहीं आते हैं। एनएम (नर्सिंग मिडवाइफ) के अलावा कोई अन्य स्वास्थ्य कर्मचारी यहाँ नजर नहीं आता। सीएचओ (कंप्युनिटी हेल्थ ऑफिसर) की तैनाती भी है, लेकिन वह भी अपनी जिम्मेदारियों से मुंह मोड़ रहे हैं। अधिकारियों के मिलीभगत के कारण यहाँ तैनात स्वास्थ्य कर्मी बिना काम के ही घर बैठे वेतन ले रहे हैं।
इस पर, राजगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) के प्रभारी पवन कुमार कश्यप ने बताया कि एडीओ पंचायत विकास खंड राजगढ़ से संपर्क किया गया है। उन्होंने एक सप्ताह के भीतर बाउंड्री वॉल बनवाने का आश्वासन दिया है। इसके अलावा, अन्य समस्याओं के समाधान का भी आश्वासन दिया गया है।
वहीं, सिंचाई विभाग की लापरवाही भी सामने आई है। नहर की सफाई सही तरीके से नहीं की गई, जिसके कारण नहर के बीच-बीच में कचड़ा और सिल्ट जमा हो गया है। इससे नहर का पानी ओवरफ्लो होकर घरों और खेतों में घुस रहा है, जिससे किसानों को भारी नुकसान हो रहा है। अगर नहर की सफाई सही तरीके से होती तो पानी टेल तक पहुंचता और किसानों को सिंचाई की सुविधा मिलती।
यह स्थिति सरकार के प्रयासों और विभागीय लापरवाही के बीच में फंसी हुई है, और ग्रामीणों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।