गाजीपुर
मकर संक्रांति पर जरूरतमंदों में 300 कंबल वितरित

बहरियाबाद (गाजीपुर)। मकर संक्रांति के पावन अवसर पर बहरियाबाद क्षेत्र के ग्राम सभा राजापुर में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां डॉ. राम अवतार यादव ने समाज सेवा का अनुकरणीय उदाहरण पेश करते हुए लगभग 300 गरीब, नि:सहाय, विधवा, दिव्यांग और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को कंबल वितरित किए।कार्यक्रम के दौरान डॉ. राम अवतार यादव ने कहा, “गरीबों और जरूरतमंदों की सेवा करना महान पुण्य का कार्य है। इस भीषण ठंड और कोहरे के समय जरूरतमंदों की सहायता करना हम सभी की जिम्मेदारी है।

समाजसेवियों को आगे आकर ऐसे कार्य करते रहना चाहिए, ताकि जरूरतमंद लोगों की सहायता हो सके और उनका जीवन सुगम बनाया जा सके।”इस पुनीत कार्य में कल्पनाथ यादव, संजय यादव, जंग बहादुर यादव, विवेक यादव और चंद्रिका राम जैसे गणमान्य व्यक्तियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया।गांववासियों और लाभार्थियों ने इस कदम की सराहना की और इस प्रकार के कार्यों को प्रेरणादायक बताया। कार्यक्रम के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि मानव सेवा ही सच्ची सेवा है।