वाराणसी
मकर संक्रांति पर्व पर भक्तों ने गंगा नदी में लगाई आस्था की डुबकी
वाराणसी। मकर संक्रांति को वसंत ऋतु की शुरुआत और नई फसलों की कटाई का प्रतीक माना जाता है। देशभर में रविवार को कई जगहों पर मकर संक्रांति का पर्व मनाया जा रहा है। काशी में हजारों श्रद्धालुओं ने प्रातः काल से ही गंगा नदी में आस्था की डुबकी लगाई। भारी भीड़ तथा सुरक्षा की दृष्टि से दशाश्वमेध घाट से लेकर शीतला घाट तक पुलिस बल मुस्तैद रही। जल पुलिस भी लगातार घाटों का बोटिंग के जरिए मुआयना करती रही।
यूपी के गोरखपुर में मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर श्रद्धालुओं ने गोरखनाथ मंदिर में खिचड़ी चढ़ाने के लिए भारी संख्या में पहुंचे। तो वहीं श्रद्धालुओं ने उत्तराखंड के हरिद्वार में इस पावन अवसर पर गंगा नदी में पवित्र डुबकी लगाई।
Continue Reading