मऊ
मऊ में टैबलेट वितरण में देरी, 2 दिनों में पूरा करने के निर्देश
मऊ। कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में जिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह की अध्यक्षता में डी.जी. शक्ति योजना के अंतर्गत टैबलेट और लैपटॉप वितरण पर समीक्षा बैठक हुई। इस योजना के तहत उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश के कॉलेजों के छात्रों को स्मार्टफोन या टैबलेट प्रदान करती है। छात्रों को इस योजना का लाभ उठाने के लिए “मेरी पहचान” पोर्टल के माध्यम से ई-केवाईसी करना आवश्यक है। बैठक में यह पाया गया कि जनपद मऊ में टैबलेट और लैपटॉप वितरण की स्थिति खराब है।
अपर जिलाधिकारी ने सभी महाविद्यालयों, आईटीआई, पॉलिटेक्निक कॉलेज और अन्य संबंधित संस्थाओं को आदेश दिया कि वे दो दिनों के भीतर वितरण कार्य पूरा करें। जिन संस्थाओं ने ई-केवाईसी नहीं कराया है, उन्हें जल्द से जल्द इसे पूरा कर वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने के लिए यह पहल कर रही है, और किसी भी स्थिति में वितरण में देरी नहीं होनी चाहिए। अगर कोई संस्था इसे अनदेखा करती है, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बैठक में आईटीआई के प्रधानाचार्य अरुण कुमार यादव सहित अन्य अधिकारी और महाविद्यालयों के प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।