मऊ
मऊ में किशोर का अपहरण, पुलिस ने सुरक्षित किया बरामद
मऊ जिले के कोपागंज थाना क्षेत्र में एक किशोर के अपहरण की सूचना से हड़कंप मच गया। दर्जनों लोग थाने पहुंचे और वीडियो कॉल के जरिए युवक को बंधक बनाए जाने की जानकारी दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस तुरंत हरकत में आई और कुछ ही घंटों में अपहृत युवक को सुनसान पड़े एक हाते से बरामद कर लिया। युवक के हाथ-पैर बंधे हुए थे, जिसे पुलिस ने तुरंत अस्पताल पहुंचाया और पूछताछ शुरू की।
कोपागंज नगर क्षेत्र के दोस्तपुरा उत्तरी निवासी विनोद सोनकर का बड़ा पुत्र अंगद सोनकर अपने सूअर देखने घर से पश्चिम गया था। इसी दौरान कुछ युवकों ने उसे पकड़कर गमछे से मुंह दबाया, मारपीट की और हाथ-पैर बांधकर एक बंद कमरे में ले गए। अपहृत युवक के मोबाइल से उसकी चाची को वीडियो कॉल कर उसे रोते हुए दिखाया गया।
चाची ने तुरंत परिजनों को सूचित किया, जिसके बाद उसका पिता सीधे थाने पहुंचा।पुलिस ने युवक के फोन की लोकेशन ट्रेस कर उस स्थान पर दबिश दी, जहां वह झाड़ियों में बंधा हुआ मिला। जैसे ही युवक के अपहरण की खबर फैली, बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष थाने में हंगामा करने लगे। पुलिस ने युवक को सुरक्षित निकालकर अस्पताल पहुंचाया और मामले की जांच में जुट गई।