वाराणसी
मंडुवाडीह प्राथमिक विद्यालय को दान में मिले दो स्मार्ट टीवी, सभी कक्षाएं हुईं स्मार्ट

वाराणसी के काशी विद्यापीठ ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय मंडुवाडीह (अंग्रेजी माध्यम) में एक समाजसेवी ने अपने पोती के द्वितीय जन्मदिन के अवसर पर विद्यालय को दो स्मार्ट टीवी दान किए। इस उदार पहल से विद्यालय की सभी पांच कक्षाएं (कक्षा 1 से 5) अब स्मार्ट कक्षाएं बन गई हैं, जिससे बच्चों को उन्नत और आधुनिक शिक्षा का लाभ मिलेगा।
समाजसेवी न केवल स्मार्ट टीवी लेकर आए, बल्कि बच्चों के लिए टॉफी और चॉकलेट भी वितरित कीं। इसके साथ ही विद्यालय में कार्यरत रसोइयों को सम्मानित करते हुए उन्हें शॉल भी भेंट किए।
विद्यालय परिवार ने इस नेक कार्य के लिए समाजसेवी का आभार व्यक्त किया और कहा कि यह दान बच्चों की शिक्षा में एक नई दिशा प्रदान करेगा। इस योगदान ने यह साबित कर दिया कि समाज के हर वर्ग का शिक्षा में योगदान महत्वपूर्ण है।
विद्यालय परिवार ने इस अवसर पर कहा, “हम अपने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए तत्पर हैं और इस तरह का सहयोग हमारे प्रयासों को और मजबूत करता है।”