वाराणसी
मंजुल कामेश्वर नारायण ट्रस्ट ने दर्शनार्थियों में वितरित की खाद्य और पेय सामग्री
वाराणसी। जनपद में शुक्रवार को मंजुल कामेश्वर नारायण ट्रस्ट द्वारा एक विशेष आयोजन किया गया, जिसमें प्रयागराज महाकुंभ से लौटकर काशी आए दर्शनार्थियों को खाद्य और पेय सामग्री प्रदान की गई।
यह आयोजन ट्रस्ट के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय कामेश्वर नारायण सिंह के जन्म दिवस के अवसर पर हुआ। उनके योगदान को याद करते हुए ट्रस्ट ने सभी दर्शनार्थियों के बीच खाद्य एवं पेय पदार्थ वितरण किए।
यह कार्यक्रम काशी के जगतगंज स्थित होटल कामेश हट में आयोजित किया गया। आयोजन के दौरान दर्शनार्थियों ने इस पहल को सराहा और ट्रस्ट की ओर से की गई इस सामाजिक सेवा को अत्यधिक सकारात्मक रूप से स्वीकार किया। यह आयोजन न केवल एक धार्मिक अवसर था, बल्कि एक सामाजिक जिम्मेदारी का प्रतीक भी था, जिसने सभी को प्रसन्नता और संतुष्टि प्रदान की।