Connect with us

खेल

भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट: बारिश के कारण तीसरे दिन का खेल समय से पहले खत्म

Published

on

ऑस्ट्रेलिया का दबदबा कायम

ब्रिस्बेन के गाबा में खेले जा रहे भारत-ऑस्ट्रेलिया तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल बारिश के कारण निर्धारित समय से पहले समाप्त कर दिया गया। रविवार को पूरे दिन में सिर्फ 33.1 ओवर का खेल हो सका, जिसमें 16.1 ओवर ऑस्ट्रेलिया और 17 ओवर भारत ने बल्लेबाजी की।

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन भी मैच पर पकड़ बनाए रखी। जहां उसने अपनी पहली पारी में 7 विकेट पर 445 रन बनाए, वहीं भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने महज 51 रन पर 4 विकेट गंवा दिए।

Advertisement

ट्रेविस हेड और स्मिथ की शानदार पारियां

ऑस्ट्रेलिया की ओर से ट्रेविस हेड (152 रन) और स्टीव स्मिथ (101 रन) ने दूसरी पारी में भी दमदार प्रदर्शन किया। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 241 रन की साझेदारी हुई, जिससे टीम ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 7 विकेट पर 405 रन बनाकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली थी।

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 25 ओवर में 72 रन देकर 5 विकेट चटकाए। यह उनके टेस्ट करियर की एक और शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन रही। वहीं, सिराज और नीतिश कुमार रेड्डी ने एक-एक विकेट लिया।

बारिश के बीच भारतीय बल्लेबाज संघर्षरत

Advertisement

तीसरे दिन बारिश ने बार-बार खेल में खलल डाला। हालांकि, ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने इस बाधा का फायदा उठाते हुए भारतीय बल्लेबाजों को बैकफुट पर धकेल दिया। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत के 4 विकेट सिर्फ 51 रन पर गिर चुके थे।

सीरीज में अपना पहला मैच खेल रहे आकाश दीप ने अच्छी गेंदबाजी की लेकिन वह विकेट लेने में नाकाम रहे। हेड और स्मिथ की साझेदारी ने भारतीय गेंदबाजों के शुरुआती प्रभावी प्रदर्शन को बेअसर कर दिया। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे सत्र में बिना विकेट गंवाए 27 ओवर में 130 रन जोड़े।

तीसरे दिन का खेल ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा। चौथे दिन भारतीय बल्लेबाजों के लिए यह चुनौती होगी कि वे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण के सामने टीम को संभाल सकें और मैच में वापसी कर पाएं।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page