वाराणसी
“भाजपा सरकार में तहसील और थानों में भ्रष्टाचार चरम पर” : सुरेन्द्र सिंह पटेल
वाराणसी। मिर्जामुराद क्षेत्र के करधना ग्राम स्थित भटपुरवा कला में शनिवार को सेवापुरी विधानसभा समाजवादी पार्टी द्वारा पीडीए की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य अतिथि पूर्व राज्यमंत्री सुरेन्द्र सिंह पटेल ने कहा कि वाराणसी जनपद के प्रत्येक तहसील और थानों में भ्रष्टाचार पूरी तरह से व्याप्त है।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जिले में उद्योगों के लिए एक भी कारखाना स्थापित नहीं किया गया, जिसके कारण काशी के बेरोजगार युवक अपने परिवार का पालन-पोषण नहीं कर पा रहे हैं।
सुरेंद्र सिंह पटेल ने आगे कहा कि शिक्षा इतनी महंगी कर दी गई है कि गरीब लोग अपने बच्चों को तकनीकी शिक्षा, उच्च शिक्षा और स्वास्थ्य शिक्षा की कल्पना भी नहीं कर सकते। उन्होंने यह भी कहा कि इस स्थिति से बच्चों को पढ़ा-लिखाकर काबिल बनाने की कोई उम्मीद नहीं है।
बैठक को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष कन्हैया लाल राजभर ने कहा कि वाराणसी में चल रहे अधिकांश कार्य बाहरी लोगों को सौंप दिए गए हैं, जबकि यहां के लोग केवल मजदूरी करने को मजबूर हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सपा सेवापुरी विधानसभा अध्यक्ष पखण्डी राम बिन्द ने की, और संचालन राजेश यादव ने किया। बैठक में शशि यादव, सुशीला केसरी, निशा देवी पटेल, शशि कला गुप्ता, रामविलास पटेल, पप्पू सिंह (पूर्व प्रधान), सुनील पटेल, संकठा प्रसाद, प्रकाश, नीतीश कुमार पटेल, रवि कुमार पासवान, बेचन पटेल, सलीम सफीउल्लाह, नन्हे पटेल, रामचंद्र पटेल, रामचरित पटेल, सोहन राकेश पटेल, सुमेश पटेल, अमित कुमार पटेल, अंकित पटेल, जयप्रकाश पटेल, सुदामा राम, सुजीत मास्टर, इंजीनियर अनिल, फूलचंद राजभर सहित कई लोग उपस्थित थे।