Connect with us

पूर्वांचल

भाकपा की पांच दिवसीय तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन आज समाप्त हुआ

Published

on

13 सूत्रीय ज्ञापन व जखनिया के जर्जर सड़क के संबंध में उप जिलाधिकारी रवीश गुप्ता को ज्ञापन सौंपा

देश में महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है अधिकारी बेलगाम है, राजेंद्र यादव पूर्व विधायक भाकपा

डबल इंजन के सरकार में कागजों पर विकास, बेरोजगारी,भ्रष्टाचार दूर किया जा रहा है, विजय बहादुर सिंह सीपीएम नेता

ज़खनिया गाजीपुर। जखनियां तहसील परिसर में तेरह सूत्रीय और ज़खनिया के जर्जर सड़क के मांगों को लेकर क्रमिक धरना का पांचवे दिन तहसील परिसर के उप जिलाधिकारी कार्यालय,स्टेनो कार्यालय, उप अधिकारी न्यायालय,नायब तहसीलदार,न्यायालय सहित अन्य कार्यालयों के बाहर लंबा चेयर कुर्सी और फर्श पर प्लास्टिक का त्रिपाल पर बैठकर लगभग 200 के संख्या में लाल झंडा लेकर महिला पुरुष सुबह 11:00 बजे से ही बैठ गए। इस धरना में लोगों ने बारिश का प्रवाह भी नहीं किया बारिश में डटे रहे। वामपंथी के कई वरिष्ठ नेताओं ने लोगों को संबोधित करते हुए सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला। अभी सरकार को बेरोजगारी, भ्रष्टाचार,

Advertisement

महंगाई,रिश्वतखोरी, और नौकरशाह दूर करने में नाकाम करार दिया। लोगों को संबोधित करते हुए भाकपा के पूर्व विधायक राजेंद्र यादव ने कहा कि तहसील जिले के अधिकारियों के पास फरियादियों को न्याय नहीं मिल पा रहा है। दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के धर्मागतपुर गांव के राजमार्ग से निकलकर दक्षिण तरफ गांव में जाने वाली सड़क पर एक व्यक्ति अतिक्रमण किया है जिससे लोगों का आवागमन बाधित है।

उस अतिक्रमण को तत्काल हटाया जाए। धर्मागतपुर गांव का ही रामनारा मोहल्ले में नाली की जमीन आराजी नंबर 226 पर अतिक्रमण है। जिस मोहल्ले के पानी बाहर नहीं निकल पा रहा है। गंदे पानी इकट्ठे होने से लोगों के दरवाजे खिड़कियां बंद कर घरों में रहने पड़ते हैं उक्त नाली का अतिक्रमण हटाया जाए।उन्होंने कहा की देश के भ्र्ष्टाचार व्यक्ति बीजेपी में जाने से दूध का धोया हो जाता है। ऐसी निकम्मी सरकार कों वामपंथी संगठन उखाड़ फेकेंगी। सी.पी.एम. जिला सचिव विजय बहादुर सिंह ने कहा फांसीसवादी, नफरत की सरकार को हटाने की जरूरत है। यह सरकार देश में नफरत फैला कर गरीबों को सताने का कार्य कर रही है। उत्तर प्रदेश में माफिया मुक्ति की सरकार पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है। देश में मनरेगा शौचालय आवास पेयजल ससहित महत्वकांक्षी योजनाओं में लूट खसोट मची है। शाम 4:00 बजे यूपी जिला अधिकारी रवीश गुप्ता को 15 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि जो तहसील स्तर का समस्या होगी उसको दूर किया जाएगा। इसके बाद धरना समाप्त हुआ। इस मौके पर राज्य कार्यकारिणी के सदस्य अमेरिका सिंह यादव, किसान सभा के जिला अध्यक्ष अशोक मिश्रा एवं डॉ रामवदन सिंह जिला सचिव जनार्दन राम, राम अवध राम, ईश्वर लाल गुप्ता, वीरेंद्र गौतम,जोगेंद्र यादव, विनोद यादव, शीला देवी, रामलाल, फूल मैन, रामजन्म प्रधान, अंबिका चौहान, हरनाथ प्रजापति, अवध नारायण, कैलाश यादव, रामाश्रय चौहान, श्री राम,घुरपति,प्रसिद्धनरायण,राम विजय पांडे,पारस यादव, उदय नारायण यादव, लालचंद चौहान, सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अंबिका चौहान संचालन रामअवध ने किया।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa