गाजीपुर
भदौरा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से कटकर अधेड़ की मौत
गहमर (गाजीपुर) जयदेश। भदौरा रेलवे स्टेशन के आउटर सिग्नल के पास सोमवार को एक अधेड़ व्यक्ति की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब वह रेलवे ट्रैक पार कर रहा था। इसी दौरान डाउन लाइन से आ रही एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आकर उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मृतक की उम्र लगभग 50 से 55 वर्ष के बीच आंकी गई है। दुर्घटना में शव बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे उसकी पहचान मुश्किल हो गई है। पुलिस को मृतक के पास से कोई पहचान पत्र या दस्तावेज नहीं मिला।
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना जीआरपी को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। दिलदारनगर जीआरपी चौकी प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए गाजीपुर के मॉर्च्युरी हाउस भेज दिया गया है। मृतक की पहचान कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।