अपराध
भंडारे में गये युवक पर जानलेवा हमला, मामला दर्ज

वाराणसी। फूलपुर थाना क्षेत्र के परसरा गांव में स्थित डीह बाबा मंदिर पर आयोजित भंडारे के दौरान मनबढ़ युवकों ने एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के संबंध में भुक्तभोगी के पिता ने फूलपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
कब और कैसे हुई घटना ?
मिली जानकारी के मुताबिक, परसरा निवासी जिलेदार पटेल ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि रविवार को डीह बाबा मंदिर पर भंडारे का आयोजन किया गया था। उनका बेटा, 21 वर्षीय वीकेश कुमार पटेल भी भंडारे में शामिल होने के लिए वहां गया था। आरोप है कि पहले से घात लगाए बैठे उमेश यादव, शहीद यादव उर्फ कल्लू यादव और दीपक राजभर के साथ कुछ अन्य अज्ञात लोग वहां पहुंचे। इन सभी ने अचानक धारदार हथियार से वीकेश के सिर पर वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा। मामले की गंभीरता को देखते हुए फूलपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर उन्हें जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है।
गांव में तनाव का माहौल
इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल उत्पन्न हो गया है। स्थानीय लोग इस हमले के पीछे पुरानी रंजिश का अंदेशा जता रहे हैं, हालांकि पुलिस ने इस मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है। फूलपुर थाना के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है और जल्द ही दोषियों को पकड़ा जाएगा।