मनोरंजन
बैंकाक में जब आरटीओ अधिकारी से भीड़ गए थे अक्षय कुमार, उसके बाद…..
बॉलीवुड के प्रख्यात अभिनेता अक्षय कुमार हाल ही में भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन के चैट शो ‘धवन करेंगे’ में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अपनी निजी और पेशेवर जिंदगी से जुड़ी कई दिलचस्प बातें शेयर की।
इस दौरान अभिनेता ने बैंकॉक में हुई एक घटना को भी याद किया, जब उनकी मोटरसाइकिल वहां आरटीओ ऑफिसर से टकरा गई थी। एक्टर ने कहा कि इस घटना ने उन्हें विनम्रता का महत्व समझाया। उन्होंने इस घटना के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि, “मुझे एक घटना याद है, जिसने मुझे विनम्रता और झुकने का महत्व सिखाया। जब आप खुद विनम्र होते हैं तो आप किसी भी चुनौती का सामना कर पाते हैं। आपमें एक लचीलापन होता है। एक बार, गाड़ी चलाते हुए गलती से मैं एक मोड़ पर एक आरटीओ अधिकारी की बाइक से टकरा गया। घटना में हम दोनों मामूली रूप से चोटिल हो गए। मैंने उनसे तुरंत माफी मांगी। अधिकारी ने मेरी बाइक और हेलमेट को उठाने में मेरी मदद की। इसके बाद उन्होंने मुझे सलाह दी कि धीरे और सावधानी से गाड़ी चलाना।”
इसके अलावा खिलाड़ी कुमार ने कहा कि, “मेरे पिता को जैसे ही यह पता चला कि पढ़ाई में मेरी बिल्कुल भी रुचि नहीं है तो उन्होंने मुझे काफी कम उम्र में बैंकॉक भेज दिया था। मुझे यह देश और यहां का रहन-सहन काफी पसंद आया। जैसे ही आप फ्लाइट से उतरते हैं, आप पाते हैं कि हर कोई हाथ जोड़कर आपके सामने झुक रहा है। तब बहुत बेहतर महसूस होता है। खासकर तब जब आपको एहसास हो कि यह तो हमारी संस्कृति का हिस्सा है, जिसे वहां इतनी विनम्रता से अपनाया जाता है।”