अपराध
बेटी ने मॉं को उतारा मौत के घाट, जांच में जुटी पुलिस
यूपी के चंदौली जिले में एक सनसनीखेज़ वारदात ने लोगों के रोंगटे खड़े कर दिए। जिस मॉं ने जन्म दिया उसी मॉं की जान एक बेटी ने ले ली। घटना की सूचना मिलते ही सदर कोतवाली पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस के प्रारंभिक जांच के अनुसार, महिला के सिर पर किसी भारी चीज से वार किया गया है। पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
जानकारी के अनुसार, सदर क्षेत्र अंतर्गत झांसी गाँव निवासी 50 वर्षीय लालमणी मौर्या अपने 28 साल की बेटी शशि मौर्या के साथ रहती थी। गुरुवार को लालमणी मौर्या का शव उन्हीं के घर पर मिला। महिला के सिर पर चोट के निशान मिले हैं। ग्रामीणों के अनुसार, पिछले कुछ दिनों से मृतका और उसकी बेटी के बीच जमीनी विवाद चल रहा था। बताया जा रहा है कि इसी बात को लेकर गुरुवार को मॉं-बेटी के बीच विवाद हुआ और बेटी ने किसी भारी चीज से अपनी मॉं के सिर पर वार करके उनकी हत्या कर दी।
हत्या की सूचना पर फॉरेंसिक टीम के साथ सदर पुलिस मौके पर पहुंची। सीओ सदर भी मौके पर पहुंचें और मौके का मुआयना किया तथा स्थानीय लोगों से पूछताछ की। मामले सीओ सदर ने बताया कि महिला के हत्या की सूचना मिली थी। मौके का मुआयना किया गया है। सीओ ने बताया कि किसी भारी चीज से महिला के सिर पर वार किया गया है। महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज गया है और आरोपी बेटी के खिलाफ साक्ष्य के तहत आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।