Connect with us

पूर्वांचल

बुलडोजर से गरीब भी हो रहे प्रभावित, अवैध निर्माण के जिम्मेदार अफसरों के खिलाफ भी हो एक्शन : मायावती

Published

on

लखनऊ| बसपा प्रमुख मायावती ने दिल्ली के जहांगीरपुरी में बुलडोजर चलाए जाने पर सवाल उठाए हैं। मायावती ने सरकार का घेराव करते हुए कहा कि जहांगीरपुरी सहित देश के अन्य राज्यों में भी अवैध निर्माण पर चलाए जा रहे बुलडोजर से गरीब लोगों के प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने कहा, उन अधिकारियों के विरुद्ध भी सख्ती करनी चाहिए जिनके भ्रष्टाचार की वजह से ही अवैध निर्माण हो रहे हैं।

बसपा प्रमुख ने गुरुवार को तीन ट्वीट किए। उन्होंने लिखा, ‘दिल्ली के जहांगीरपुरी सहित देश के अन्य राज्यों में भी अवैध निर्माण की आड़ में जो बुलडोजर चलाये जा रहे हैं जिसमें गरीब लोग भी प्रभावित हो रहे हैं, जबकि सरकार को उन अधिकारियों के विरुद्ध भी सख्ती करनी चाहिए जिनके भ्रष्टाचार की वजह से ही अवैध निर्माण हो रहे हैं।’ मायावती ने कहा, ‘देश में जहां भी दंगे व हिंसा होती है तो वहां कार्रवाई के नाम पर तुरंत बुलडोजर चलाया जाए, जिसमें गरीब लोग भी पिस रहे हैं, यह उचित नहीं, बल्कि जो मूल दोषी हैं तो उनके विरुद्ध ही सख्त कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। साथ ही, धर्म को भी इसके लिए इस्तेमाल करना, तो इससे देश में आपसी सद्भाव खत्म होगा तथा इसका देश विरोधी ताकतें भी गलत फायदा उठा सकती हैं। इस मामले में भी सरकारों को जरूर सोचना चाहिए। बीएसपी की यह सलाह।

दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती के मौके पर शोभायात्रा निकाली गई थी। इस दौरान पथराव के बाद दो समुदायों के बीच झड़प हुई थी। इस घटना में पुलिसकर्मियों समेत आठ लोग घायल हुए थे। उपद्रवियों ने कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया था।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa