सियासत
बीजेपी में शामिल हुए चंपाई सोरेन

पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा ने कहा – चंपाई सोरेन के बीजेपी में आने से पार्टी को मिलेगी ताकत
पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने भाजपा की सदस्यता ले ली है। धुर्वा के गोलचक्कर मैदान में शुक्रवार को आयोजित भव्य कार्यक्रम में उन्होंने भाजपा की सदस्यता ली। मंच पर विराजमान चंपाई सोरेन को कार्यकर्ताओं की जय-जयकार के बीच भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने माला और पार्टी का पट्टा पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर चंपाई सोरेन भावुक हो गये। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत प्रदेश भाजपा के बड़े नेता और बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कोल्हान टाइगर कहे जाने वाले झारखंड के पूर्व सीएम चंपाई सोरेन के बीजेपी में शामिल हो जाने के बाद बीजेपी के नेताओं में जबरदस्त उत्साह है। पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा ने कहा है कि चंपाई सोरेन के बीजेपी में आने से पार्टी को ताकत मिलेगी।