Connect with us

गाजीपुर

बीकानेर एक्सप्रेस का इंजन फेल, रेल यातायात पांच घंटे बाधित

Published

on

गाजीपुर (जयदेश)। जिले के जमानियाँ और बहोरा रेलवे स्टेशन के बीच 15634 अप बिकानेर एक्सप्रेस का इंजन फेल हो गया, जिससे अप रेलवे लाइन पर लगभग पांच घंटे 20 मिनट तक रेल यातायात प्रभावित रहा। जानकारी के अनुसार, गुहाटी से बिकानेर जा रही इस एक्सप्रेस ट्रेन ने जमानियाँ रेलवे स्टेशन को पार करने के बाद बहोरा स्टेशन से पहले ग्राम इलायचीपुर के पास इंजन फेल हो गया, जिससे अप लाइन पूरी तरह ब्लॉक हो गई।

लगभग एक घंटे बाद इलेक्ट्रिक इंजन की मदद से इसे ठीक करने की कोशिश की गई, लेकिन सफलता नहीं मिली। फिर, डीजल इंजन की व्यवस्था की गई और ट्रेन करीब 13:20 बजे अपने गंतव्य की ओर रवाना हुई। इस दौरान यातायात बाधित होने से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। यातायात सामान्य होने के बाद ही लोगों ने राहत की सांस ली।

इंजन फेल होने के कारण जमानियाँ में 63229 वाराणसी पैसेंजर, दरौली में विभूति सुपरफास्ट एक्सप्रेस, दिलदारनगर में वंदे भारत, 15733 फरक्का एक्सप्रेस चौसा और 12505 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस भदौरा में खड़ी रही। इस दौरान यात्रियों को पेयजल और अन्य सुविधाओं की कमी का भी सामना करना पड़ा।

इस संबंध में ऑन ड्यूटी स्टेशन मास्टर राकेश पटेल ने बताया कि इंजन फेल होने के कारण रेल यातायात बाधित हो गया था। उन्होंने बताया कि दोपहर करीब 13:20 बजे यातायात को सामान्य किया गया।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa