जौनपुर
बीएसए का विद्यालय निरीक्षण, प्रधानाध्यापकों को नोटिस
जौनपुर: बेसिक शिक्षा विभाग में गुणवत्ता सुधार और योजनाओं की प्रगति की समीक्षा के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) डॉ. गोरखनाथ पटेल ने सोमवार, 20 जनवरी 2025 को मड़ियाहूं और बरसठी विकास खंड के परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया।
सबसे पहले, बीएसए ने पूर्वान्ह 11:25 पर प्राथमिक विद्यालय ददरा का निरीक्षण किया। यहां सभी शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित पाए गए। बीएसए ने प्रधानाध्यापक को छात्र उपस्थिति बढ़ाने के निर्देश दिए। बच्चों का अधिगम स्तर बेहतर पाए जाने पर उन्हें पुरस्कृत किया गया। विद्यालय में साफ-सफाई अच्छी थी।
इसके बाद अपराह्न 12:09 पर कम्पोजिट विद्यालय चकनरायणपुर और 12:39 पर कम्पोजिट विद्यालय पल्टूपुर का निरीक्षण किया गया। दोनों विद्यालयों में शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे। हालांकि, प्रेरणा पोर्टल पर छात्रों की उपस्थिति और मध्यान्ह भोजन वितरण से संबंधित जानकारी दर्ज नहीं की जा रही थी। चकनरायणपुर विद्यालय के एक कक्षा-कक्ष में कबाड़ भी पाया गया।
इन अनियमितताओं को देखते हुए बीएसए ने दोनों प्रधानाध्यापकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया और कमियों को शीघ्र सुधारने का निर्देश दिया। उन्होंने शिक्षकों को छात्रों के अधिगम स्तर में सुधार के लिए निरंतर प्रयास करने की हिदायत दी।
कम्पोजिट विद्यालय पल्टूपुर में बीएसए ने छात्रों के साथ बैठकर मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता की जांच की और संबंधित निर्देश दिए।