Connect with us

वाराणसी

बारजा गिरने से घायल बच्ची की मौत

Published

on

वाराणसी (रामनगर)। जनपद के रामनगर स्थित मच्छरहट्टा के बहेलिया बस्ती में गुरुवार को बारजा गिरने से घायल डेढ़ साल की बच्ची पायल की रविवार को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गई। मूल रूप से प्रयागराज के कोरांव तहसील निवासी पायल तीन दिनों से कोमा में थी। बच्ची की मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया।

जानकारी के अनुसार, गुरुवार नानी मंजू देवी के घर के सामने रहने वाली तेतरी देवी के साथ बच्ची पायल को अपने साथ लेकर दुकान जा रही थी। उसी समय उनके मकान के आगे गली के मुहाने पर डेढ़ सौ साल पुराना जर्जर मकान का बारजा भरभरा कर गिर गया, जिसके नीचे बच्ची और तेतरा देवी दब गए। घायलों को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल से बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया। ट्रॉमा सेंटर में पायल को गहन वार्ड में भर्ती किया गया। वह कोमा में थी।

पिता के अनुसार जिला प्रशासन, नगर निगम की तरफ से इलाज में मदद नहीं की गई। कोई भी जनप्रतिनिधि नहीं आया। दूसरी ओर तेतरा देवी की हालत और गंभीर हो गई है। उन्हें बोलने में दिक्कत हो रही है। जुबान ठीक से काम नहीं कर रही है।

घटना के बाद नगर निगम ने जर्जर भवन के स्वामी को मकान खाली करने का नोटिस दिया था। लेकिन बच्ची की मौत होने के बाद मकान मालिक ने रविवार को उसे खाली किया। नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि एक-दो दिन में जर्जन मकान गिरवाया जाएगा।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa