वाराणसी
बाबतपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने पकड़ा लाखों का सोना, बढ़ाई गई सतर्कता
वाराणसी। लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर कस्टम विभाग की टीम ने शारजाह से आए यात्री से 48 लाख का सोना बरामद किया। यात्री प्राइवेट पार्ट में सोना छिपाकर लाया था। संदिग्ध हरकत करने के दौरान अधिकारियों को उस व्यक्ति पर शक हुआ। स्कैनर में स्कैन होने के बाद डॉक्टरों की टीम ने बड़ी मुश्किल से सोने के तीन कैप्सूल निकाले।
जानकारी के अनुसार, लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर देर शाम शारजाह से यात्रियों को लेकर विमान आया। यात्रियों की जांच के दौरान अधिकारियों को रोशन नाम के एक यात्री पर शक हुआ। शक्ति आधार पर कस्टमर अधिकारियों ने युवक को प्राइवेट रूम में ले जाकर उसकी अच्छे से जांच-पड़ताल की। इस दौरान अधिकारियों को उसके प्राइवेट पार्ट में तीन कैप्सूल मिले।
इसके बाद डॉक्टरों की टीम बुलाई गई। डॉक्टरों ने बड़ी मुश्किल से तीनों कैप्सूल निकाले। उसके बाद कस्टम विभाग ने सोना जब्त कर लिया। सोने का वास्तविक रूप से ब्यौरा ना देने के कारण कागजी लिखा-पढ़ी के बाद यात्री को छोड़ दिया गया।