खेल
बांग्लादेश की टीम 233 रनों पर आउट, रविंद्र जडेजा ने कायम किया नया रिकॉर्ड

भारत के खिलाफ कानपुर टेस्ट मैच के चौथे दिन बांग्लादेश की पारी 233 रन पर सिमट गई। बांग्लादेश के लिए इस पारी में मोमिनुल हक 107 रन बनाकर नाबाद रहे। मोमिनुल हक के अलावा और कोई भी बल्लेबाज कमाल नहीं दिखा सके। बारिश से प्रभावित टेस्ट मैच में बांग्लादेश ने चौथे दिन 3 विकेट पर 107 रन से अपनी पारी को आगे बढाया था। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट हासिल किए। इसके अलावा मोहम्मद सिराज, रविचंद्रन अश्विन और आकाशदीप को दो-दो विकेट मिला, जबकि जडेजा के खाते में सिर्फ एक विकेट आया।

बारिश और गीले मैदान के कारण दूसरे और तीसरे दिन का खेल नहीं हो पाया था। टेस्ट के पहले दिन सिर्फ 35 ओवर का ही खेल हो पाया था, जिसमें बांग्लादेश ने 3 विकेट के नुकसान पर 107 रन बनाए थे। आपको बता दें कि, टेस्ट क्रिकेट मैच में रविंद्र जडेजा ने अब तक 300 विकेट हासिल किए हैं।