वाराणसी
बहुचर्चित ज्ञानवापी केस में पोषणीयता पर कोई बहस ही नहीं हो सकीं, अगली सुनवाई 4 जुलाई

रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी।बहुचर्चित ज्ञानवापी केस में आज जिला जज कोर्ट में दो बजे सुनवाई हुई,कार्यवाही शुरु होते ही मुस्लिम पक्ष के वकील अपनी बात रखते रहे और लगभग डेढ़ घंटे तक याचिका के पैरा 13 से 35 तक पढ़ते रहे।जबकि मुकदमें की पोषणीयता पर आज कोई बहस ही नहीं हो सकीं। इसपर हिन्दू पक्ष के अधिवक्ताओं ने आपत्ति भी की और कहा की ये जानबूझकर केस सुनवाई को स्लो कर रहे हैं,इसपर प्रतिवादी के अधिवक्ता अभय नाथ यादव जोर जोर से बोलने लगे तो जज ने उन्हें चेतावनी दी की बात को ढंग से रखिए। कोर्ट समय पूरा होने पर आज की सुनवाई पर अब अगली तारीख 4 जुलाई दी गई है। कोर्ट रुम से बाहर आए हिन्दू पक्ष के अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा की प्रतिवादी के वकील ने आज रुल 7/11 पर कोई बात नहीं की और सिर्फ पैराग्राफ पढ़ते रहे,वो जानबूझकर स्लो कर रहे हैं किन्तु ये चलेगा नहीं। उन्होंने कहा की कमीशन कार्यवाही का वीडियो और फोटो कोर्ट हमें मुहैया करवाएगा। उसे सार्वजनिक न करने वाली याचिका पर आज सुनवाई नहीं हुई। सार्वजनिक करने पर हम स्वतंत्र हैं।